English kaise sikhe, Silent Word ,Pronunciation of English Language आइये इंग्लिश सीखे आसान भाषा मे ,
- आइये इंग्लिश सीखे आसान भाषा मे -
अंग्रेजी भाषा का उच्चारण (Pronunciation of English Language)
हिंदी की तरह इंग्लिश में भी स्वर और व्यंजन होते है- तो आईये आपको हम अंग्रेजी भाषा के मूलभूत उच्चारण तत्वों का निष्कर्ष बताये -
इनका अंग्रेजी प्रारूप है ー
- Vowels (वॉवेल्स ) स्वर |
- Consonants( कॉन्सोनेंटस )व्यंजन |
अंग्रेजी मे स्वर पांच है (Vowels) -
A E I O U
शेष बचे व्यंजन है Consonants (व्यंजन) -
B C D F G H J K L M N P Q R S T V W X Y Z
तथाW औरY कभी स्वर और व्यंजन कभी का काम करते है
ये स्वर तब होते है जब किसी शब्द के अंत में आते है-
जैसे - How (हाउ) और By (बाई) यहाँ ये शब्द के अंत में है |
शब्द के आरम्भ में आये तो व्यंजन हो जाते है|
जैसे - Was(वास्) औरYes (यस) ये दोनों शब्द के आरम्भ में है |
हिंदी में स्वर मात्रा के रूप में बदलकर अक्षर के साथ मिल जाते है लेकिन अंग्रेजी में स्वर का रूप नहीं बदलता |
स्मरणीय Remember
- 'C' से पहले या बाद a o uहो तो C का उच्चारण 'क' होता है | 'C' के बाद e i yहो तो C का उच्चारण 'स' होता है |
- 'Ch' का उच्चारण कही 'क' कही 'श' कही 'च' होता है | जैसा की आप देख सकते है -
अंग्रेजी के कई शब्दों में कुछ वर्ण प्रयोग में होते हुए भी अनुच्चारित रहते हैं ,वह Silent
साइलेंट खामोश वर्ण है-
B, C, D, G, GH, H, K, L, M, N, P, S, T, TH, U, W.
साइलेंट वर्ण उदाहरण
- B Doubt डाउट, Debt डेट
- C Scent सेंट, Scene सीन
- D Edge एज, Judge जज
- G Sign साईन , Strength स्ट्रैथ
- GH Brought ब्रॉट, Fight फाईट, Plight प्लाईट,
- H Honour आनर, Honest आनेस्ट, Hour आर
- K Knife नाईफ़, Knight नाईट, Know नो
- L Talk टाक, Walk वाक
- M Mnemonic नेमोनिक
- N Autumn ऑटम , Column कॉलम , Solemn सालेम
- P Psychology साइकोलॉजी , Pneumonia नेमोनिया
- S Island आईलेंट , Isle आईल
- Pतथा L Psalm , साम
- T Catch कैच , Fetch फैंच , Snatch स्नैच
- TH Isthmus इस्मस
- U Colleague कॉलीग , Plague प्लेग , Tongue टंग
- W Wrong रांग ,Write राईट , Wrote,रोट
और जानकारी के लिए कमेंट करे ताकि हम बेहतर बदलाव कर सके हमारी वेबसाइट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
Comments
Good platform for learning.